श्री राम, मानव के रोम रोम में समाहित हैं... प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी (कुलपति)narmadanewstimes.in

 श्री राम, मानव के रोम रोम में समाहित हैं...

प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी (कुलपति)





अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी के कुशल नेतृत्व में आयोजित रामायण उत्सव 27-28 नवंबर, 2023 का सफल समापन हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की नेशनल प्रेजेंट योजना अंतर्गत अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दशावतार नृत्य (प्रिंस डांस ग्रुप उड़ीसा) एवं सुश्री आकृति मेहरा, इंदौर द्वारा प्रस्तुत भजन के अतिरिक्त स्थानीय गुदुंब बाजा नृत्य ( लक्ष्मीकांत मार्को एवं उनकी टीम) एवं करमा नृत्य (पद्मश्री से सम्मानित  अर्जुन सिंह धुर्वे एवं उनकी टीम) ने पूरे विश्वविद्यालय परिवार को मंत्र मुक्त कर दिया। इस सांस्कृतिक संध्या के समापन पश्चात आज राष्ट्रीय संगोष्ठी 'वनांचल में राम' का आयोजन हुआ। जिसमें  कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी ने श्री राम के विभिन्न प्रसंगों को संदर्भित किया, जो वन में घटित हुई जैसे केवट का प्रसंग, शबरी का प्रसंग, श्री हनुमान का प्रसंग, बानरो का प्रसंग, जटायु का प्रसंग आदि। कुलपति जी ने अपने व्याख्यान के माध्यम से श्री राम के आचरण को आत्मसात करने का मंत्र दिया। इस अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशक  लव कुश द्विवेदी जी ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार माना और उन्होंने कहां कि नई पीढ़ी को श्री राम के आचरण पर चलना चाहिए। स्वागत भाषण डॉ. संजीव बख्शी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो. ज्ञानेंद्र बहादुर जौहरी ने प्रस्तुत की और कार्यक्रम के अंत में डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गई।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget