गोंड़़ पेंटिंग के कलाकारों का पंजीयन 06 दिसम्बर को
अनूपपुर । 3 दिसम्बर 2023 जनजातीय कार्य विभाग के उपक्रम ‘‘वन्या’’ को गोंड़ पेंटिंग के लिए जी.आई. टैग प्रदान किया गया है। अब गोंड़ पेटिंग के व्यवसाय उपयोग, क्रय-विक्रय का कार्य केवल पंजीकृत अधिकृत उपयोगकर्ता ही कर पाएंगे। वन्या द्वारा अधिकृत उपयोगकर्ताओं की सूची तैयार करने हेतु गोंड़ पेंटिंग के कलाकारों का पंजीयन किया जाना है। इस कार्य हेतु वन्या के प्रतिनिधि 06 दिसम्बर 2023 को अनूपपुर में प्रातः 10 बजे उपस्थित रहेंगे। इच्छुक गोंड़ पेंटिंग के कलाकार अपनी बनाई हुई पेंटिंग्स, आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र लेकर निश्चित समय में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के विवेकानन्द हॉल में पंजीयन हेतु उपस्थित हो सकते हैं। उक्ताशए की जानकारी जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के सहायक आयुक्त ने दी है।