शिशु मंदिर अमरकंटक में आज संपन्न हुआ शिशु नगरी समारोह कार्यक्रम narmadanewstimes.in

 शिशु मंदिर अमरकंटक में आज संपन्न हुआ शिशु नगरी समारोह कार्यक्रम ।



अमरकंटक - श्रवण उपाध्याय 


  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली  पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में आज गुरुवार को संपन्न हुआ शिशु नगरी समारोह का कार्यक्रम । आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वाती ज्योतिषी , विशिष्ट अतिथि विभा राव , कंचन खत्री तथा विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद तिवारी एवं व्यवस्थापक ओम प्रकाश अग्रवाल एवं विद्यालय के प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संगीतमय वन्दना के साथ किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवसागर तिवारी ने बताया कि ECCE ( अर्ली चाइल्डहुड केयर एण्ड एजुकेशन) की बारह शैक्षिक विषयों का प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदर्शन किया गया  साथ ही माताओं के द्वारा सुआ नृत्य , मेंहदी प्रतियोगिता , राम कौशल्या ,कृष्ण यशोदा, लवकुश सीता की झांकी , कंचा प्रतियोगिता एवं साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । विद्यालय द्वारा आएं हुए सभी जनों को अल्पाहार भी करवाया गया । आज के  प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले को टिफिन प्रदान किया गया तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को प्लेट तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को पेन सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया गया । कार्यक्रम मे लगभग 300  माताएं तथा लगभग 450 भैया /बहनों की उपस्थिति स्कूल में रही । वहीं कार्यक्रम मे विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित रहें । प्रमुख रूप से विद्यालय के आचार्य बलराम साहू , आचार्य शिवप्रसाद त्रिपाठी , आचार्य लखन द्विवेदी , आचार्य रविशंकर तिवारी , आचार्य भरत लाल चंद्रवंशी , आचार्य राहुल त्रिपाठी , आचार्य महेंद्र गुप्ता , आचार्य अमित सेन , स्कूल की दीदीयों में नीतू सिंह , बिंदु शर्मा , सुनीता पटेल , जागेश्वरी नायक की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में पधारें नगर के व अन्य उपस्थित सभी ने माताओं के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की गई l

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget