विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम सुधार के संबंध में जिला पंचायत सीईओ ने बैठक लेकर प्राचार्य को दिए निर्देश
अनूपपुर। 04 दिसंबर 2023 जिले के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम सुधार के सम्बन्ध मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार मे बैठक आयोजित की गई जिसमें सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर, सहायक संचालक (शिक्षा), जिला शिक्षा अधिकारी अनुपपुर, सहायक संचालक, एवं समस्त प्राचार्य गण उपस्थित हुएं। बैठक मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा गत वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं चालू शैक्षणिक सत्र की तिमाही परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई एवं परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने समीक्षा करते हुएं सभी प्राचार्यों को आवश्यक तैयारी के संबंध में निर्देश दिए है।