*कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर एवं बस स्टेंड में आयोजित किया गया यातायात जन जागरूकता प्रोग्राम narmada NewsTimes.in

 *कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर एवं बस स्टेंड में आयोजित किया गया यातायात जन जागरूकता प्रोग्राम_


  

  अनूपपुर ।पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिव कुमार  सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी  सुमित केरकेट्टा  के निर्देशन में यातायात प्रभारी निरीक्षक ज्योति दुबे द्वारा आज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को समझाइश दी गई कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय  सीट बेल्ट  आवश्यक रूप से धारण करें, यह आपकी सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। साथ ही शॉर्ट मूवी एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल,  रोड साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेंट के कारण, एवं बचाव हेतु सावधानी, राइट ऑफ वे, एमरजेंसी केयर, गुड समएरइटन योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रॉस करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने कि प्रक्रिया इत्यादि बिंदुओं पर बच्चों से चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र एवं छात्राएं ,विद्यालय के प्राचार्य महोदय मौजूद रहे। इसके साथ ही बस स्टैंड अनूपपुर में ऑटो चालक ,बस चालको एवं उपस्थित सवारियों को यातायात नियमों के विषय में बताया गया, थाना यातायात से ASI दीप नारायण ,आरक्षक योगेंद्र सिंह एवं गणेश यादव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget