अंग्रेज़ी विभाग में पांच दिवसीय अमेरिकन लिटरेचर पर वृहत व्याख्यानमाला संपन्न हुई
अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रिय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी के कुशल नेतृत्व में अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग ने 13 जनवरी 2024 से अमेरिकन लिटरेचर पर पांच दिवसीय व्याख्यान का आयोजन शुरू किया था। व्याख्यान देने के लिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर से डॉक्टर गायत्री को आमंत्रित किया गया था।
व्याख्यान का शुभांरभ कार्यक्रम का आयोजन 13 जनवरी को हुआ जिसमें विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णा सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर और डॉ. सन्तोष कुमार सोनकर ने स्मृति चिन्ह के रूप में हस्त निर्मित फाइल देकर स्वागत किया। डॉ. गायत्री ने प्रथम व्याख्यान 15 जनवरी 2024 को दिया और उनका व्याख्यान लगातार 19 जनवरी 2024 तक चलता रहा।
व्याख्यान का समापन धन्यवाद ज्ञापन समारोह के साथ हुआ जिसमें विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णा सहित डॉ. संतोष कुमार सोनकर (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ. दीपा मोनी बोरुआ, डॉ. तौसीफ उर रहमान, डॉ. ऋतुराज त्रिवेदी ने व्याख्यान की प्रशंसा की। इस अवसर पर विभाग के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहीं और उन्होंने इसका भरपूर लाभ उठाया।



