*कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने मंदिर परिसर में किया साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण*
अनूपपुर । 20 जनवरी 2024 को मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल जी 22 जनवरी को अयोध्या में स्थापित होने जा रही भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुएं आज शहडोल जिले के तहसील जैतपुर के केशवाही में स्थित मरखी देवी मंदिर परिसर की साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया। साथ ही मंदिर परिसर में मंत्री दिलीप जायसवाल जी द्वारा पूजन अर्चन पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति परस्ते सहित समाजसेवी उपस्थित थे।


