*सिर पर ट्रक का पहिया चढने से अज्ञात पुरुष की मौत
*
अनूपपुर। राजेंद्रग्राम अमरकंटक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर किंरर ग्राम के सजहा टोला में स्थित वेयरहाउस के सामने गुरुवार की रात 7 बजे के लगभग अनूपपुर से सजहा किंरर की ओर जा रहे ट्रक एमपी 19 एच ए 2851 के चालक की लापरवाही के कारण रोड की पटरी में एक अज्ञात अधेड के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई । ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में पदस्थ सहा,उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर देर रात होने के कारण जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से मृतक के शव को सुरक्षित रखने हेतु जिला चिकित्सालय के शव वाहन परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में रखा गया हैं मृतक की वर्तमान समय तक किसी भी तरह की पहचान नहीं हो सकी हैं ।मृतक नीले रंग का इनर,लोवर एवं नीले रंग की साफी,तोलिया रखे हुएं हैं। तलाशी दौरान किसी भी तरह का पहचान पत्र या अन्य सामग्री नहीं मिलने के कारण अज्ञात मृतक की पहचान नहीं हो सकी , वहीं ट्रक चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया हैं ।पुलिस ट्रक को जप्त करते हुए अपनी अभिरक्षा में कोतवाली थाना ले आई हैं।

