उमंग, उत्साह से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवसnarmadanewstimes.in

 उमंग, उत्साह से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस






















   

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर ली परेड की सलामी

   

मुख्यमंत्री के संदेश का मंत्री  दिलीप जायसवाल ने किया वाचन

  

अनूपपुर । 26 जनवरी 2024 को अनूपपुर जिले में 75 वां पावन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस गरिमा मय तरीके से उत्साह पूर्वक व देशभक्ति के रंग में रंगकर नागरिकों ने मनाया। प्रातःकाल से ही देशभक्ति से प्रेरित ओज प्रिय मधुर गीतों की ध्वनि गुंजायमान रही। जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक तिरंगे के प्रति कर्तव्य भाव देखा गया। गरिमा मय तरीके से झंडा वंदन के साथ जन गण मन राष्ट्रगान किया गया।    

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी। पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। मुख्य अतिथि मंत्री  दिलीप जायसवाल ने कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ तथा पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवांर व परेड कमांडर सूबेदार  विनोद दुबे के साथ खुले वाहन में परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री  दिलीप जायसवाल ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नागरिकों को प्रसारित संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगा गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा। मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, एनसीसी जूनियर शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर, स्काउट गाईड शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, रेडक्रास शा. बालक उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाईड शा. कन्या उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, रेडक्रास भारत ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल अनूपपुर, स्काउट गाईड सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर तथा महिला बाल विकास विभाग के शौंर्य दल ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड जूनियर में एनसीसी जूनियर शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को प्रथम, स्काउट गाईड शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा स्काउट गाईड शा. कन्या उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को तृतीय, परेड सीनियर में विशेष सशस्त्र बल को प्रथम, एनसीसी सीनियर शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल (पुरुष) को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। इस अवसर पर बैंड दल जैतहरी द्वारा राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर दिए गए सहयोग के लिए बैंड दल के नंद किशोर बिरहा, किशन खुरसेल, अभय खुरसेल, शारदा खुसवैंक, सुमित खुसवैंक, साहिल बिरहा को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शासकीय हाईस्कूल मौहरी की प्राचार्य श्रीमती लतिका श्रीवास्तव एवं वरिष्ट शिक्षक  कौशलेन्‍द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवांर, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका सिंह, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी, शहीदों के परिजन, लोकतंत्र सेनानी  मूलचंद्र अग्रवाल,  घनश्याम दास गुप्ता,  चन्द्रशेखर चतुर्वेदी समेत जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक तथा महिलाएं व प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।  


शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का किया गया सम्मान


गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने देश की सेवा में वीर गति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का शॉल-श्रीफल देकर सम्मान किया। 


सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति की भावना को किया प्रबल


गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति के संगीतमय संदेशों से हर मन को आनंदित व भावविभोर किया। नौनिहालों की प्रस्तुति ने सभी को कर्तव्य का बोध कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर जूनियर, सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर जूनियर, मेगा माइंड प्ले स्कूल अनूपपुर जूनियर, शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर सीनियर, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर सीनियर, केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर जूनियर, शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर सीनियर तथा आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनोहारी प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर में शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर को प्रथम, सरस्वती उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा मेगा माइंड प्ले विद्यालय अनूपपुर को तृतीय स्थान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सीनियर में शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को प्रथम, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर को द्वितीय तथा आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।  

      

झांकियों के माध्यम से योजना एवं प्रक्रियाओं की दी गयी जानकारी


गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा चलित झांकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस विभाग, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद अनूपपुर, मत्स्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला पंचायत अनूपपुर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, निर्माण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग की चलित झांकी निकाली गई। चलित झांकियों के प्रदर्शन में जिला पंचायत अनूपपुर की झांकी को प्रथम, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की झांकी को द्वितीय तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।               

             

उत्कृष्ट कार्य हेतु अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित


गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत, जनजातीय कार्य विभाग, जन अभियान परिषद, स्वास्थ्य विभाग, आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों तथा एनजीओ के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget