नन्हें बच्चों की नई शिक्षा प्रणाली मंदिर स्वरूप बचपन प्ले स्कूल का हुआ शुभारंभ
अनूपपुर। पॉलिटेक्निक मार्ग में बचपन प्ले स्कूल का शुभारंभ 20/01/ 2024 को मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र खेस एवं एम एल पटेल जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
अनूपपुर शाखा के संचालक अंकुर गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहां कि 1200 से अधिक शआखओ के साथ 400 से अधिक शहरों में बच्चों की नई शिक्षा प्रणाली के साथ बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के बाद बचपन प्ले स्कूल आपके अपने शहर अनूपपुर की सेवा करने के लिए तैयार हैं। बचपन प्ले स्कूल की नई शाखा विभिन्न विषयों, खेल, शब्द ,कला और सांस्कृतिक क्रियाओं के माध्यम से बच्चों की समृद्धि में मदद करने के लिए नवीन शिक्षा प्रणालियों का अनुसरण करेगी।
इसके साथ ही उनकी तकनीकी ,गुणवत्ता, समाज सेवा और सहयोग की भावना को भी सुसंगत बनाएं रखा जाएगा।
बचपन प्ले स्कूल के संपादक अजय गुप्ता ने अपने उत्साह को व्यक्त करते हुएं
कहां कि हम अनूपपुर के समुदाय को बचपन के अनूठे दृष्टिकोण के साथ शिक्षा प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर हैं हमारा लक्ष्य हैं एक ऐसा माहौल विकसित करना जो छोटी उम्र से ही बच्चों में शिक्षा के प्रति प्रेम उजागर करें ।
अनूपपुर के माता-पिता अपने बच्चों को बचपन प्ले स्कूल में एडमिशन करा सकते हैं मनोहर शिक्षा का अनुभव देने के लिए नवीन सुविधाओं और अनुभवी शिक्षकों के साथ उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए आज ही बचपन प्ले स्कूल के साथ जुड़िए।

