*मंत्री दिलिप जायसवाल ने सुर्य भगवान की पुजा अर्चना से आज दिन का दौरा आरम्भ किये l
*
अनूपपुर । बिजुरी में आज मध्यप्रदेश सरकार मंत्री (कुटीर एवं ग्रामोद्योग) दिलिप जायसवाल जी ने शुभारंभ नगर के देवी तालाब स्तिथि सुर्य मंदिर में भगवान भास्कर की पूंजा अर्चना के साथ आरंभ किए ! सुर्य सेवा समिति के अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने देवी मंदिर स्तिथि सुर्य मंदिर में मंत्री जायसवाल जी का स्वागतम करते हुए मंदिर में ले जाकर सूर्य मंदिर के पुजारी अवध बिहारी तिवारी जी के द्वारा विधि विधान के साथ भगवान श्री भास्कर की पूंजा अर्चना सम्पन्न किए वही मंत्री जी नगर के दूसरे तालाब भवनिया में श्रीरामचंद्र जी के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भी भवनिया तालाब पर श्रीरामचंद्र मंदिर का भूमि पुजन किये । सूर्य मंदिर देवी तालाब पर आज सुन्दर कांड संकीर्तन का मंत्री जी ने आरम्भ किए । साथ में सूर्य सेवा समिति के अध्यक्ष विक्रमा सिंह और डी . डी. गिरि प्रेम चंद्र यादव ,बालेन्द्र सिंह परिहार, सुनील पासी पत्रकार समेश यादव, रामचरण यादव, तेजभान सिंह, रन्जीत सिंह, त्रिशुल यादव, दिनेश परमार, अभिजीत सिंह, सूर्य मंदिर के पुजारी अवध बिहारी तिवारी जी भवनिया तालाब पर तरुन्द्रेन्द्र सिंह, भुपेन्द्र महारा, चप्पू उर्फ़ मितेश मित्तल, शंभु साहु, रिन्कू शर्मा, राहुल सिंह, पप्पु प्रसाद यादव ,गंगा प्रसाद झारिया आदि उपस्थिति रहे ।

