गणतंत्र दिवस पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विशेष भोज का हुआ आयोजनnarmadanewstimes.in

 गणतंत्र दिवस पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विशेष भोज का हुआ आयोजन



अनूपपुर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को जिले के शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाओं एवं मदरसे व संस्कृत शालाएं जिन्हें समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही हैं में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत विशेष भोज कराया गया। गणतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत माध्यमिक शाला बरबसपुर में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में सम्मिलित हुएं। इस अवसर पर कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवांर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री  दिलीप जायसवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget