*गोबरी के जंगल से हाथी को कैप्चर करने की कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न
*
वन अमला यही कार्य पहले कर ली होती तो एक हाथी व युवक की जान बच गई होती
अनूपपुर। जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी के ग्राम पंचायत गोबरी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 302 से जंगली हाथी को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और संजय गांधी टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू दल द्वारा कैप्चर करने की कार्रवाई को सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया गया है ।रेस्क्यू दल द्वारा हाथी को कैप्चर करने के लिए शनिवार सुबह से ही प्रयास जारी किए गए थे रविवार की अल सुबह इस कार्य में सफलता प्राप्त हुई है। गोबरी के जंगल में छुपे हाथी को कैप्चर करने 35 सदस्यीय वन विभाग की टीम के साथ ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से तीन प्रशिक्षित हाथी भी रेस्क्यू अभियान में शामिल रहे हैं रेस्क्यू किए गए जंगली हाथी को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के लिए पिंजरे वाले ट्रक के माध्यम से रवाना किया गया है ।जंगली हाथी के रेस्क्यू कार्यवाही के दौरान वन संरक्षक शहडोल संभाग एल एल उईके, संजय गांधी टाइगर रिजर्व के संचालक तथा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ,वन मंडल अधिकारी अनूपपुर श्रद्धा पेन्द्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह सहित प्रशासनिक, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा वन जीव प्राणी संरक्षक शशिधर अग्रवाल उपस्थिति रहे।