हाथी के हमले से मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल, परिजनों को बंधाया ढाढ़स
अनूपपुर । मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरी में जंगली हाथी के हमले से पगना निवासी मृतक ज्ञान सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने मृतक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की प्रार्थना की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है तथा मृतक के परिजनों को वन विभाग के नियमों के अनुरूप 8 लाख रुपये और मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2 लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहां कि परिवार के जीविकोपार्जन हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने घटना की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने जंगली हाथियों से हुए फसल नुकसानी का सर्वे टीम के माध्यम से नुकसानी का सर्वे कराकर उचित राहत राशि प्रदान कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से हाथी को रेस्क्यू करने के लिए टीम बुलाई गई है। मृतक के अंतिम संस्कार स्थल पर शोक सभा की गई, जिसमें 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन डी.सी. सागर, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, वन मण्डलाधिकारी श्रीमती श्रद्धा पेन्द्रे सहित प्रशासनिक, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।