*संसद प्रतिनिधि के आश्वासन से जागी मुआवजा की आस
*
*
अनूपपुर । 23/02/24 को डोला कालरी प्रबंधन द्वारा रहवासियों के निवास के समीप कालरी प्रबंधन द्वारा बोर होल कर ब्लास्टिंग कि तैयारी की जा रही थी उसी दौरान वार्ड नं.12 के रहवासियों द्वारा बोर होल को रुकवाया । उसी क्षण प्रबंधन भी मौजूद था तब संसद प्रतिनिधि प्रेमचंद यादव कालरी प्रबंधन से बात कर कहा कि जल्द से जल्द मुआवजा कि राशि सभी वार्ड वासियों को दिलाने का प्रयास करें ।