रेत का अवैध उत्खनन सर चढ़कर बोल रही हैnarmadanewstimes.in

 रेत का अवैध उत्खनन सर चढ़कर बोल रही है


खनिज विभाग एवं पुलिस पर सवालिया निशान लग रहे हैं?

अनूपपुर। जिला अनूपपुर में रेत का अवैध उत्खनन इन दिनों सर चढ़कर बोल रही हैं ।

अनूपपुर  कलेक्टर के सख्त  निर्देशों के बावजूद खनिज विभाग की लापरवाही एवं पुलिस प्रशासन की रवैया से आमजन के दिलों दिमाग से  परे हैं  कि अवैध उत्खनन करने वाले ना जाने रातों-रात कितनी रेत से भरी गाड़ियां पार कर देते हैं ?और खानापूर्ति हेतु एक दो गाड़ियां पकड़ा दी जाती हैं।

जैसा की 9 फरवरी 2024 को खनिजों  के अवैध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा गुरुवार को रात्रि कालीन आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ट्रैक्टर इंजन क्रमांक पी 3454 0807 एवं मेटाडोर क्रमांक एमपी 65 जी ए 191 कचरा घाट से खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया गया। अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण तैयार किया जाकर प्रकरण निराकरण हेतु न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में प्रस्तुत किया गया हैं। उक्ताशए  की जानकारी जिला खनिज अधिकारी ने दी है,लेकिन क्या कारण था कि वाहन मालिकों का नाम इस समाचार  में  उजागर नहीं किया गया। पूरा दिन जन चर्चा का विषय बना रहा  कि मालिकों का नाम भी उजागर होना चाहिए था लेकिन ऐसा प्रतीत होता हैं कि कहीं ना कहीं खनिज विभाग एवं पुलिस प्रशासन की मिली भगत की बू आ रही है। यहीं कारण हैं कि अवैध उत्खनन करने वाले व्यक्तियों के हौसले हैं बुलंद  फिर चाहे पत्रकार अपनी कलम की स्याही खत्म कर ले या फिर कलम की नोक ही तोड़ ले इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ।

कहावत है कि 'सैयां भय कोतवाल ,अब डर  काहे  का'।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget