प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव
अनूपपुर। जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में 14 मार्च 2024 को बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे उन्होंने सर्वप्रथम मां नर्मदा मैया का दर्शन कर आरती की इसके पश्चात परिक्रमा कर देश प्रदेश की उन्नत के लिए कामना की तत्पश्चात साव महामृत्युंजय एवं कल्याण सेवा आश्रम पहुंचकर साधु संतों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया कल्याण सेवा आश्रम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रबुद्ध जन सम्मेलन में उन्होंने शिरकत कर ,उपस्थित समाज के प्रबुद्ध जनों से सरकार की कार्य पद्धति एवं अन्य विचारों पर चर्चा की तथा प्रबुद्ध जनों से सुझाव लिया गया छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियां को साझा किया और शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को प्रचंड मतों से विजय दिलाने की अपील की। उनके साथ शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पूरी उपस्थित रहे।

