अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट डोला में एसएसटी ने की प्रभावी कार्यवाही narmadanewstimes.in

 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट डोला में एसएसटी ने की प्रभावी कार्यवाही 


अनूपपुर  । 17 मार्च 2024 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने पर लगातार 24 घंटे सख्ती से जांच की कार्यवाही जारी है। जिले के अंतर्राज्यीय व अंतर्जिला चेकपोस्टों में एसएसटी टीम तथा सुरक्षा बलों के द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। साथ ही संदिग्ध होने पर जप्ती की कार्यवाही को भी अंजाम दिया जा रहा है। प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन एवं वस्तुओं के परिवहन तथा संग्रहण पर पैनी नजर रखी जा रही है। 16 मार्च की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट डोला (रामनगर) में स्थैतिक निगरानी दल द्वारा जांच के दौरान 10.491 किलो ग्राम चांदी अनुमानित कीमत 8 लाख 11 हजार की जप्ती की गई है। प्रकरण बनाकर सामग्री जिला कोषालय में जमा कराई गई है। कार्यपालिका मजिस्ट्रेट  शिवराम इडपाचे के नेतृत्व वाली टीम ने मनेन्द्रगढ निवासी  शैलेंद्र सोनी से चांदी की जप्ती की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget