निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शासकीय सेवक निष्पक्ष दिखें -कमिश्नर बी.एस. जामोदnarmadanewstimes.in

 निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शासकीय सेवक निष्पक्ष दिखें -कमिश्नर  बी.एस. जामोद


कमिश्नर ने निर्वाचन तैयारियों की ली समीक्षा बैठक, रिटर्निंग ऑफीसर ने तैयारी की दी जानकारी 

अनूपपुर । 17 मार्च 2024 कमिश्नर  बी.एस. जामोद ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर  आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त आयुक्त  मगन सिंह कनेश, संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत सहित सर्व संबंधित अधिकारी, मास्टर ट्रेनर श्री अजय कुमार जैन,  कौशलेंद्र सिंह उपस्थित थे। 

बैठक में कमिश्नर  बी.एस. जामोद ने लोकसभा निर्वाचन के सभी दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शासकीय सेवक निष्पक्ष दिखें। उन्होंने पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर अनुमति देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए अमले का प्रशिक्षण महत्वपूर्ण कार्य है। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के साथ ही नए प्रावधान से भी अमले को अवगत कराया जाए। उन्होंने शत्-प्रतिशत् मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने तथा मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन पर्व के माहौल जैसा सम्पन्न होना चाहिए। जिससे लोकतंत्र के इस उत्सव में सभी मतदाता सहभागी बनें। उन्होंने अप्रिय स्थिति से निपटने, कानून व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, साउण्ड ओवर की कार्यवाही के संबंध में निर्देशित किया। 

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर  आशीष वशिष्ठ ने निर्वाचन से संबंधित सामान्य जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अंतर्राज्यीय नाकों मतदान केन्द्रों में सुविधाओं, प्रशिक्षण, विभिन्न प्रकार की अनुमति तथा विभिन्न प्रकार के प्रसारित प्रतिबंधात्मक आदेशों के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एफ एसटी तथा चेकपोस्ट नाके, कन्ट्रोल रूम क्रियाशील कर दिया गया है। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियों की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget