**सड़़क दुर्घटनाओं कि रोकथाम हेतु वाहनों मे लगाए गए रेडियम रिफ्लेक्टर’**
’ **वाहन चालको को हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने कि दी समझाइस**
अनूपपुर । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिव कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर सुमित केरकेटटा के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा रात्रि के समय वाहनों के टकराने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से ट्रेक्टर-ट्राली पिकअप, आटो आदि वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाए गए। हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगानें के प्रति वाहन चालको को समझाइस दी गयी। उन्हें बताया गया कि यदि आप बाइक चलाते समय हेलमेट लगाते हैं तो दुर्घटना घटित होने पर भी आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेगें फोर व्हीलर चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगाए ये आपकी सुरक्षा के लिय हैं धारण जरूर करे, तीन सवारी बैठकर वाहन न चलाए। मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन न चलाए। नाबालिक बच्चों को वाहन न दे। हमेशा वाहन को सावधानी एवं निर्धारित गति में ही चलाए।