संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज के बी एम एल टी एवं डी एम एल टी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने लैब में बनाया साबुन एवं सैनी टाईज़र
अनूपपुर । मध्यप्रदेश के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं अनूपपुर जिले के वर्तमान विधायक बिसाहू लाल जी को विद्यार्थियों ने किया सप्रेम भेंट ।
महाविद्यालय में विद्यार्थी न सिर्फ भौतिक ज्ञान बल्कि नवाचार के साथ प्रायोगिक ज्ञान का प्रयोग करके कुछ जिले में एक अपनी अलग पहचान व आयाम बना रहे हैं।
किफायती एवं औषधि तत्वों से परिपूर्ण साबुन लैब में बना कर विद्यार्थियों ने एक नई पहल की हैं जो मार्केट में आने वाले केमिकल युक्त पदार्थ का प्रयोग करके बनने वाले साबुन कई बार स्किन कैंसर का भी कारण बनते हैं।
छात्र -छात्राएं इसी प्रकार अन्य नए खोज कर एक नया आयाम हांशिल करना चाहते हैं | जिसमें उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन सदैव रहता हैं।