भारत विकास परिषद विंध्य प्रांत का अनूपपुर में सम्पन्न हुआ प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता
स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत
संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के सूत्र में कार्य करने वाली पूर्ण राष्ट्राजिक संगठन भारत विकास परिषद के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, कटनी,शहडोल और अनूपपुर जिले के कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग की टोलियों ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सहभागिता की।
जिसमें कनिष्ठ वर्ग में सेंट माइकल स्कूल सतना प्रथम स्थान पर एवं सद्गुरु पब्लिक स्कूल शहडोल द्वितीय स्थान पर रही, वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर सतना की टीम प्रथम स्थान पर रही, इसके साथ द्वितीय स्थान पर बाल भारती पब्लिक स्कूल अनूपपुर रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के अनुपम छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन और वन्दे मातरम् गीत के साथ हुआ, इसके उपरान्त शाखा अध्यक्ष राज किशोर तिवारी के द्वारा सभी आगंतुकों के सम्मान में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।
भारत को जानो कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को सतत प्रयत्नशील रहने की प्रेरणा दी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मेघा पवार,सदस्य
मध्य प्रदेश शासन बाल संरक्षण आयोग उपस्थित रहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी प्रान्त अध्यक्ष भारत विकास परिषद ने की, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल कुमार जैन राष्ट्रीय सदस्य प्रोजेक्ट भारत को जानो एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला अनूपपुर के माननीय जिला संचालक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने अपनी उपस्थिति दी । मुख्य अतिथि मेघा पवार ने अपने उद्बबोधन मे बताया कि बाल और किशोरावस्था गीली मिट्टी की उस अवस्था के समान है जिसे देश की विकास की आकृति के अनुरूप ढाला जा सकता है।इसी अवस्था में विद्यार्थियो को अपने देश की गौरवशाली व समृद्ध संस्कार ,संस्कृति और महापुरुष के विचार के बारे में जानकारी दी जाए तो बच्चों में अपने देश के प्रति राष्ट्रवाद,नैतिकता की भावना,आत्मविश्वास और आत्मगौरव की भावना जागृत होगी और आदर्श नागरिक के निर्माण में नींव का पत्थर साबित होगें।
विशिष्ट अतिथि राहुल जैन ने प्रतिभागियों को अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह से इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने और अपने राष्ट्र का नाम ऊंचा उठा सकते हैं, वहीं जिला संघ चालक राजेन्द्र तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को भारत की संस्कृति और सभ्यता को अक्षुण्ण रखने की प्रेरणा दी गयी, प्रान्तीय भारत को जानो प्रतियोगिता के संयोजक योगेश जैन एवं उनके सहयोगी सी ए सत्यम केसरवानी के द्वारा प्रश्न मंच प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन अनूपपुर शाखा के सदस्य अरविंद पाठक ने की ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों और सम्माननीय सदस्यों द्वारा सभी प्रतिभागी टीमियों को प्रशस्ति पत्र और प्रथम तथा द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली टीमों को मोमेंटो प्रदान किये गए ।
कार्यक्रम समापन में भारत विकास परिषद विंध्य प्रान्त के उपाध्यक्ष (संस्कार प्रकल्प) रहे स्वर्गीय अजय गुप्ता जी के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम के अंत मे परिषद सदस्य अधिवक्ता अनिल तिवारी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया प्रान्त की ओर से प्रान्त संगठन मंत्री आलोक खोडियार जी। के द्वारा आयोजन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया गया।
शाखा में आयोजित इस कार्यक्रम के सफल संयोजन में शाखा सचिव आनंद कुमार पाण्डे और शाखा कोषाध्यक्ष राकेश गौतम ने अपनी भूमिका अदा की।
तत्पश्चात् राष्ट्रीय गान के उपरांत कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
भारत विकास परिषद विंध्य प्रान्त से महासचिव सृजनेश जैन, संगठन सचिव आलोक खोडियार एवं प्रान्तीय महिला प्रमुख अनुराधा श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी बीरेंद्र सिंह, सीधी शाखा के कोषाध्यक्ष उत्कर्ष गुप्ता, शहडोल शाखा के सचिव प्रदीप गुप्ता,
एवं सम्माननीय सदस्य शक्ति सुमन जौहरी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, इसके अलावा अनूपपुर शाखा से राम नारायण उरमलिया, मनोज कुमार द्विवेदी, देवेन्द्र सिंह, रमाकांत तिवारी,अनिल तिवारी, नीरज गुप्ता, विजय पंडा, प्रमोद मिश्रा ,श्रीमती शब्द अधारी राठौर, श्रीमती शशि तिवारी, सुश्री उन्नति जोशी उपस्थित रहे।