अनूपपुर अंजुमन के सदर की जिम्मेदारी अब लियाकत अली को narmadanewstimes.in

 अनूपपुर अंजुमन के सदर की जिम्मेदारी अब लियाकत अली को 


अनूपपुर । मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल ने  जिला मुख्यालय  अनूपपुर स्थित अंजुमन इस्लामिया  कमेटी का नवीन  गठन किया  है,  मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक डी एन नो 6730 दिनांक 14/11/2024 को जारी आदेश में पूर्व सदर मो सलीम को लेख किया गया की माननीय बोर्ड के निर्णय दिनांक 5/11/2024 के परिपालन में वक्फ अंजुमन इस्लामिया अनूपपुर के प्रबंधन  कमेटी का गठन कार्यालयीन आदेश क्र 6722 दिनांक 14 /11/2024 द्वारा  लियाकत अली की अध्यक्षता में किया गया है, उक्त आदेश के परिपालन में आदेश प्राप्ति के तीन कार्य दिवस के भीतर पूर्व सदर मो. सलीम मंसूरी को वक्फ अंजुमन इस्लामी अनूपपुर का संपूर्ण चार्ज सौंपें जाने का आदेश दिया गया है | 

 *यह है कमेटी में* 

 मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक डी एन नो 6730 दिनांक 14/11/2024 को किये गये नवीन  कमेटी के गठन में सदर लियाकत अली, सचिव मो. इक़वाल हुसैन, कोषाध्यक्ष रज्जाक राठौर, सदस्य मो रसीद, मो अनीश, रिजवान अहमद, मो .इफ्तिखार अहमद, मो. सुहैल, मो तारिक को बनाया गया है, यह सभी अब अनूपपुर अंजुमन का कार्यभार संभालेंगे  |

 *नई कमेटी को लेकर जोरदार उत्साह*

 मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड  भोपाल द्वारा 10 सदस्यीय नई कमेटी के गठन को लेकर  अनूपपुर मुस्लिम अवाम में जबरदस्त उत्साह नई प्रबंधन कमेटी गठन करने पर मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री  दर्जा प्राप्त डॉ सनवर पटेल, जिलाध्यक्ष  मो. इरशाद, सचिव नईम खान को मुबारकबाद दी है | साथ हीं नई गठित कमेटी से उम्मीद की है की नवीन कमेटी अंजुमन के बेहतरीन के लिए अवाम से मिलजुल बेहतर निज़ाम बनायेगी |

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget