*3 वनपाल एवं 7 वनरक्षक को डीएफओ ने स्टार लगाकर किया पदोन्नत*
अनूपपुर । 06 जनवरी मध्य प्रदेश शासन वनविभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अनूपपुर वन मंडल के तीन वनपालों को कार्यवाहक उप वन क्षेत्रपाल तथा 7 वन रक्षकों को कार्यवाहक वनपाल के पद पर पदोन्नति किए जाने के आदेश पर अनूपपुर वन मंडलाधिकारी विपिन कुमार पटेल ने वन मंडल कार्यालय में मंगलवार को सभी पदोन्नत कर्मचारियों को स्टार लगाकर अलंकृत करते हुए पदोन्नत किया।
विदित है कि मध्य-प्रदेश शासन के वनविभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार अजय कुमार पांडेय वन संरक्षक वन वृत शहडोल ने अनूपपुर वन मंडल में रिक्त पदों के अनुसार तीन वनपाल रिचर्ड रेगी राव,भारत सिंह श्याम एवं महिपाल सिंह को वनपाल से कार्यवाहक उप वन क्षेत्रपाल तथा सात वन रक्षकों संपत सिंह धुर्वे,चरण सिंह मार्को,भारत दास सोनवानी,प्रीतम सिंह राणा,अभिलाष सोनी,रमाकांत पटेल एवं जगत सिंह मसराम को वनरक्षक पद से कार्यवाहक वनपाल के पद पर पदोन्नत होने पर अनूपपुर वन मंडलाधिकारी विपिन कुमार पटेल के द्वारा मंगलवार की दोपहर वन मंडल कार्यालय अनूपपुर में स्टार लगाकर अलंकृत करते हुए पदोन्नत किया।
इस दौरान वन मंडलाधिकारी पटेल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी सौंपें गए दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के वन अधिकारी/कर्मचारी अपने शासकीय दायित्वों तथा व्यक्तिगत कार्यों दौरान मोटरसाइकिल से आवागमन करने दौरान हेलमेट का अनिवार्य तौर पर लगा कर ही आवागमन करें ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके इस दौरान मुख्य लिपिक महेंद्र कुमार द्विवेदी वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे हैं।