*नवागत सीएमएचओ वर्मा जी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी का निरीक्षणnarmadanewstimes. in

 *नवागत सीएमएचओ वर्मा जी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी का निरीक्षण


*

*अनूपपुर*। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, एएनसी क्लीनिक, डिलीवरी वार्ड एवं फार्मेसी का गहन अवलोकन किया गया। निक्षय अभियान के अंतर्गत क्षय रोग (टीबी) के रोकथाम और उपचार से संबंधित गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान डॉ. आर. के. वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान समस्त विभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सेवाओं के दौरान कोई परेशानी न हो और सभी को समय पर उपचार मिले।

        इसके अलावा अस्पताल स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे मरीजों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार रखें और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास करें। निरीक्षण के अंत में डॉ. आर. के. वर्मा  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय ने समस्त टीम के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी उच्च स्तर की सेवाएं प्रदान करने की अपेक्षा व्यक्त की। इस दौरान संस्था के समस्त कर्मचारी समय पर निर्धारित गणवेश में उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget