*भारत विकास परिषद ने सीएम राइज स्कूल में भारत को जानों स्पर्धा के विजेताओं को किया पुरस्कृत*
*स्कूल प्रबंधन ने सदस्यों को कराया स्कूल के नए विशाल भवन का अवलोकन*
छतरपुर।भारत विकास परिषद द्वारा सीएम राइज स्कूल में विगत दिनों संपन्न हुई भारत को जानों प्रतियोगिता के विजेता छात्र -छात्राओं को 22 जनवरी बुधवार को सीएम राइस स्कूल परिसर में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के साथ- साथ भारत विकास परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बी के अग्रवाल ने बताया कि सुश्री आभा श्रीवास्तव के संयोजन में सीएम राइज स्कूल छतरपुर में पिछले दिनों भारत को जानों प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें स्कूल के छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की थीं। आज 22 जनवरी को प्रातः साढ़े दस बजे प्रार्थना सभा के पश्चात विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र ,मोमेंटो एवं उपहार प्रदान किए गए।वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विवेक पटेल एवं युवराज पाठक ने जीता। द्वितीय पुरस्कार भारती अग्रवाल एवं अनन्या सेन को मिला। तृतीय पुरस्कार सारिका प्रजापति ने पाया। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार सत्यव्रत पाठक, द्वितीय पुरस्कार आर्यन अग्रवाल एवं सृष्टि अग्रवाल तथा तृतीय पुरस्कार आशिता अहिरवार ने जीता।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बृजकिशोर अग्रवाल,सचिव राम कुमार गुप्ता, डा. सुमति प्रकाश जैन, अंबिका प्रसाद सोनी, इंजी. दिलीप अग्रवाल, अशोक चौरसिया, रोहित गुप्ता, पूरन लाल गुप्ता आदि उपस्थित रहें। इसके साथ ही स्कूल के प्राचार्य जी पी अग्रवाल एवं हेड मास्टर एवं स्कूल में इस कार्यक्रम के प्रभारी मनीष जैन उपस्थित थें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य जी पी अग्रवाल,अध्यक्ष बी के अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उनका अर्चन वंदन किया।कार्यक्रम में परिषद की ओर से प्राचार्य अग्रवाल का शाल श्री फल से आत्मीय सम्मान किया गया।अंत में सचिव रामकुमार गुप्ता ने सभी का आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन एच एम मनीष जैन ने किया।कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य अग्रवाल, व्याख्याता महेंद्र शुक्ला आदि ने परिषद के सभी सदस्यों को स्कूल के नए विशाल भवन तथा कक्षों, हाल,लैब आदि का अवलोकन कराते हुए स्कूल में तेजी से सुविधाओं को बढ़ाने की बात कहीं।