छत्तीसगढ़ राज्य के सुप्रसिद्ध ब्लू बर्ड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल रायपुर का भ्रमण
अनूपपुर । संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज अनूपपुर ने सुप्रसिद्ध ब्लू वर्ल्ड चिल्ड्रन हॉस्पिटल का ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन विषय के विद्यार्थियों को भ्रमण कराया । इसके दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के उपकरणों एवं कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई, जिससे विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ अपने प्रायोगिक ज्ञान को भी उत्कृष्ट बनाने का अवसर प्राप्त हुआ ।भ्रमण के दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य में बेहतर प्रशिक्षण देने हेतु आमंत्रित किया गया।