*भाजपा सरकार के खिलाफ 5 मार्च से 15 मार्च तक होंगे ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तरीय में धरना प्रदर्शन-कांग्रेस
*
अनूपपुर। जिला स्तर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार और सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी बताएं जाने की ओछी मानसिकता , घृणात्मक- निष्कृष्ट सोच और भाजपा सरकार की महिला ,किसान ,युवा और जन विरोधी नीतियों के विरोध में मीडिया के समक्ष जनता की आवाज को बुलंद करने का निर्णय कांग्रेस पार्टी द्वारा लिया गया है ,इसी तारतम्य में आज यहां पत्रकार वार्ता आयोजित की गई है । जिसमें प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को भिखारी कहें जाने पर सवाल उठाते हुए उसके मुखिया और मंत्रियों पर निशाना साधा गया है । प्रदेश की भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में प्रदेश की बदहाली ,असुरक्षा और अपमान के गर्त में धकेल दिया है । अब तो हालत यह हो गए हैं कि जनता को भगवान बताकर बोट बटोरने वाली भाजपा सरकार अब महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों ,युवाओं, विद्यार्थियों और दिव्यांग जनों को अब भिखारी बता रही है। जब प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख बहनों ने अपनी मेहनत की कमाई पर अधिकार मांगा तो सरकार में बैठे पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रहलाद पटेल और उनकी पार्टी ने उन्हें भिखमंगा कहकर अपमानित किया? क्या महिलाओं को उनके अधिकार मांगने पर अपमानित किया जाएगा मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री पहलाद पटेल बताएं कि भाजपा सरकार ने यदि प्रदेश को विकसित बना दिया होता तो टोकना भर -भर कर आवेदन लेकर जनता उनके सामने अपना हक और अधिकार मांगने के लिए क्यों जाती ? भाजपा राज में जनता की बदहाली की भयानक तस्वीर प्रदेश में सामने आई है। महिलाओं का अपमान कर उनका अधिकार छीनने की साजिश की जा रही है । सत्ता पाने के लिए लाडली बहना योजना के तहत ₹3000 देने का वादा करने वाली भाजपा ने लालच देकर उन्हें पहले ₹1000 दिए फिर 1250 रुपए दिए और अब धीरे-धीरे योजना से अपात्र बताकर महिलाओं को वंचित किया जा रहा है ,उनका भविष्य अंधकार में डुबोया जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी के कारण महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए संघर्ष कर रही है ,लेकिन भाजपा सरकार उन्हें भिखारी बताकर उनका मनोबल तोड़ने में लगी है ।
*प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बर्बादी की कगार पर*
अस्पतालों में ना तो डॉक्टर है और ना ही दबाई। मरीजों की इलाज न होने के कारण दम तोड़ रहे हैं । इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं इतना ही नहीं अस्पतालों में दबाओं की भारी कमी के चलते मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगे इलाज के लिए मजबूर किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि 18 साल की शिवराज सरकार और अब मोहन यादव की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बद से बदतर है ।गरीब जनता इलाज के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन जब सरकार से जनता अपनी परेशानियों के लिए आवेदन देती है तो बीजेपी के नेता जनता को भिखारी कहते हुए उनका अपमान कर रही है। यह वहीं बीजेपी है जो वोट के लिए नतमस्तक होती है और सत्ता आने पर जनता को भिखारी बनाती है । भाजपा सत्ता के अहंकार में इतनी मदमस्त हो गई है कि जनता उन्हें भिखारी लगने लगी है।
*प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त*
बीते 4 साल से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली । सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी के चलते छात्रों का भविष्य अंधकारमय है । छात्रों से भारी रकम वसूली की जा रही है, लेकिन उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही है। लाखों छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली, जिससे गरीब और जरूरतमंद छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं ,तो क्या शिक्षा प्राप्त करना अब भीख मांगना हो गया?
*सरकार ने किसानों के लिए कोई राहत नहीं दी*
किसान खाद -बीज के लिए दर-दर भटक रहे हैं ।कर्ज के बोझ तले दवे किसान आत्महत्या तक करने को मजबूर हैं। क्या अन्य दाताओं को उनका हक मांगना भीख मांगना कहलाएगा? भाजपा ने किसानों को 2700 गेहूं, 3100 धान, 6000 सोयाबीन देने के जो वादे किए थे उनका हक मांगना क्या भीख कहलाता है?
*समाज के कमजोर वर्गों का हक*
समाज के कमजोर वर्गों को उनका हक नहीं मिल रहा, 4-4 , 6-6 महीने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन लंबित है। बीजेपी सरकार बुजुर्गों , दिव्यांग जनों के अधिकारों को भीख कह कर उनका अपमान कर रही है।
भाजपा सरकार और मंत्री पहलाद पटेल जवाब दे कि वह महिलाओं को सम्मान के बजाय उनका अपमान क्यों कर रहे हैं ? भाजपा सरकार में गरीब किसान दिव्यांग और बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान कब होगा ?भाजपा बताएगी 20 साल में मध्य प्रदेश को गरीबी और भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया?
*भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन*
कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता के अधिकारों के लिए कांग्रेस पार्टी निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा 6 मार्च 2025 को ब्लॉक स्तर पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री पहलाद पटेल का पुतला दहन करेगी, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित ब्लॉक मंडलम सेक्टर के पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे । वहीं 8 मार्च को कांग्रेस के जिला प्रभारी -सह प्रभारी, विधायक, विधानसभा प्रत्याशियों एवं कांग्रेस जनों की मौजूदगी में जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मंत्री पहलाद पटेल से इस्तीफा की मांग की जाएगी ।आगामी 10 मार्च को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ,उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस राजधानी भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा , वहीं 11 मार्च को कांग्रेस के मोर्चा संगठन विभागों के अध्यक्ष गणों द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभाग मंत्रियों से विभाग संबंधी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा । प्रदेश के सभी जिलों के जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल के इस्तीफा की मांग करेगी तथा यह भी मांग करेगी कि मुख्यमंत्री और मंत्री पहलाद पटेल प्रदेश की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा जनता के विरोध में लिए गए निर्णय महिलाओं, गरीबों, किसानों, छात्रों और बुजुर्गों को उनका हक नहीं मिला तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।