*कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा सवारी आटो में बड़ी मात्रा में स्मगलिंग की जा रही अवैध शराब जप्त : दो आरोपी गिरफ्तारnarmadanewstimes. in


 *कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा सवारी आटो में बड़ी मात्रा में स्मगलिंग की जा रही अवैध शराब जप्त  :   दो आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान जी के निर्देशन में सोमवार की रात्रि कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा सवारी आटो में स्मगलिंग कर की जा रही बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी जी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर  सुमित केरकेट्टा जी के मार्गदर्शन में टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश   कंवर , रीतेश सिंह एवं आरक्षक संजय सिंह के द्वारा अनूपपुर से चचाई रोड पर ग्राम परसवार के पास सवारी आटो क्रमांक एम.पी. 65 आर 0176 को पकड़ा जाकर आटो में मौजूद प्रकाश शिवहरे एवं जितेन्द्र गोस्वामी दोनों निवासी अनूपपुर के कब्जे से कुल 56.4 लीटर अवैध शराब कीमती कुल 62000 रूपये जिसमें गोवा व्हीस्की शराब के 100 क्वार्टर, देशी मदिरा प्लेन शराब के 150 क्वार्टर, किंगफिशर स्ट्रांग बियर के 12 बाटल, रायल स्टेंड व्हीस्की के 20 क्वार्टर सवारी आटो के साथ जप्त की जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 90/25 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी प्रकाश शिवहरे पिता गिरधारी लाल शिवहरे उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 04 अनूपपुर एवं सवारी आटो वाहन स्वामी जितेन्द्र गोस्वामी पिता सीताराम गोस्वामी उम्र 30 साल निवासी वार्ड न. 12 अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब की स्मगलिंग करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार आरोपी प्रकाश शिवहरे निवासी वार्ड न. 04 अनूपपुर आदतन अपराधी है,  जिसके विरूद्ध पूर्व में भी अवैध शराब के कई प्रकरण दर्ज है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget