भाजपा स्थापना दिवस एवं बाबा साहब अंबेडकर जयंती को लेकर 03 अप्रैल को भाजपा जिला कार्यालय अनूपपुर होगी बैठक
अनूपपुर । भाजपा संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर 03 अप्रैल को भाजपा कि बैठक अनूपपुर जिला कार्यालय में होना सुनिश्चित किया गया है । बैठक में 06 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी । बैठक कार्यक्रम जिला प्रभारी मिथिलेश पयासी एवं अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया जाएगा ।
अपेक्षित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बैठक में सांसद, विधायक , मंत्री , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, सभी मण्डल प्रभारी, मोर्चों के जिला अध्यक्ष व महामंत्री मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री , जिला आई टी एवं शोसल मीडिया प्रभारी , प्रकोष्ठों के जिला संयोजक , जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं सदस्य , जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष , नगर पालिका / नगर परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

