*आई. जी. एन. टी. यू. के कन्या छात्रावास में 1 मई से 7 मई तक मार्शल आर्ट कराटे का हो रहा आयोजन*
*सेल्फ डिफेंस से छात्राओं में सेल्फ कांफिडेंस आता है : प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी*
अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में रानी दुर्गावती कन्या छात्रावास में 1 मई 2025 से 7 मई 2025 तक मार्शल आर्ट कराटे प्रशिक्षण शिविर "साहसी मिशन" का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी और मुख्य अधीक्षिका प्रो. ऋचा चतुर्वेदी की देख-रेख में आयोजित किया जा रहा है। प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने कहा कि अभी ये कार्यक्रम साप्ताहिक हो रहा है।लेकिन आगे ये कार्यक्रम पूरे महीने चलेगा,साथ ही प्रभारी कुलपति ने कहा कि मार्शल आर्ट्स सभी को आना चाहिए।मार्शल आर्ट्स आने से आत्म विश्वास आता है ,सेल्फ डिफेंस से छात्राओं में सेल्फ कांफिडेंस आता है। वहीं मुख्य अधीक्षिका प्रो. ऋचा चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन शक्ति से प्रेरणा लेकर ये कार्यक्रम किया जा रहा है।इस कार्यक्रम की प्रशिक्षण मार्शल आर्ट कराटे विशेषज्ञ एवं गोल्ड मेडलिस्ट सुश्री शालिनी नामदेव हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अधीक्षक प्रोफेसर शिव कुमार मिश्रा ,उप मुख्य अधीक्षिका डॉ.मालती लोधी, डॉ. सपना, डॉ.कीर्ति, डॉ. भारती, सुश्री हिमांशी रानी दुर्गावती कन्या छात्रावास एवं ओबीसी कन्या छात्रावास की समस्त अधीक्षिका,नीलम नायक (एल. डी.सी.),एवं समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम समापन उप मुख्य अधीक्षिका डॉ.मालती लोधी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।