अनूपपुर जिले के पत्रकार गण निर्भीक हो कर कार्य करें -- मोती उर रहमान
पत्रकार सुमिता शर्मा से बदसलूकी मामले में होगी कार्यवाही
अनूपपुर / ग्रामीण और आंचलिक पत्रकार पत्रकारिता की धुरी होते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों द्वारा किये गये कार्यों की स्वीकार्यता है। अनूपपुर जिले के पत्रकार भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। आप सभी पत्रकार गण निर्भीक हो कर अपना पत्रकारिता का कर्तव्य निर्वहन करें। आप को किसी से डरने की जरुरत नहीं है। पत्रकार सुमिता शर्मा के साथ समाचार संकलन के दौरान अभिषेक तिवारी नामक किसी व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत मुझे आज मिली है। मामले की जांच करवा कर हम आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर के पदाधिकारियों द्वारा राजनगर की पत्रकार श्रीमती सुमिता शर्मा के साथ बदसलूकी की शिकायत पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान से की गयी। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए उपरोक्त बातें कही।
राजनगर की वरिष्ठ महिला पत्रकार श्रीमती सुमीता शर्मा के साथ विगत दिवस नगर परिषद बनगवा के संविलियन कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया । इसके बाद नगर परिषद डोला में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर परिषद अध्यक्ष से बाइट लेने गई पत्रकार सुमिता शर्मा के साथ नगर परिषद डोला गेट के सामने अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया गया। इसके बाद थाना रामनगर में पत्रकार साथियों द्वारा शिकायत की गई। तीन दिन बीतने के बाद भी आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई! जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अवगत कराया गया।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष भरत मिश्रा, संभागीय सचिव प्रकाश सिंह परिहार, जिला महासचिव दीपक सिंह,सुमिता शर्मा, अजय ताम्रकार, अखिलेश नामदेव,दीपेश जैन, विजय जायसवाल, बिलाल अहमद, अमित सेन गुप्ता, मनीष सिंह के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक रहमान को की गयी शिकायत में सुमिता शर्मा ने आरोप लगाया है कि मैं, सुमिता शर्मा, निवासी गृह क्रमांक B2 औफीसर कॉलोनी, बाबूलाइन राजनगर, दैनिक भास्कर समाचार पत्र की संवाददाता के रूप में वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। दिनांक 28 अप्रैल 2025 को मैं नगर परिषद बनगवां में संविलियन भर्ती से संबंधित समाचार संकलन हेतु गई थी। समाचार एकत्र करने के दौरान वहां उपस्थित संविलियन कर्मचारी - शिखा गौतम, प्रतिभा शर्मा एवं दो अन्य महिलाओं द्वारा मेरे साथ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया और मुझे अपमानित करने का प्रयास किया गया।
इसके ठीक अगले दिन, दिनांक 29 अप्रैल 2025 को डोला नगर परिषद में संविलियन कर्मचारी अभिषेक तिवारी द्वारा भी मेरे साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया और मुझे समाचार प्रकाशित न करने की धमकी दी गई। यह व्यवहार न केवल मेरे पेशेवर सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि एक महिला होने के नाते मेरे मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है।
इन घटनाओं से मैं अत्यधिक मानसिक तनाव में हूँ तथा मेरे पेशेवर कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा उत्पन्न हुई है। साथ ही, यह घटनाएं महिला सुरक्षा एवं प्रेस स्वतंत्रता जैसे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हैं।
पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया गया है कि उपरोक्त दोनों घटनाओं की गंभीरता से जांच कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कठोर विधिक कार्रवाई की जाए। साथ ही, मेरी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की कृपा की जाएं।