विश्व न्याय दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
अनूपपुर ।17 जुलाई 2025 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती माया विश्व लाल के निर्देशानुसार आज विश्व न्याय दिवस के अवसर पर संस्कार विधि महाविद्यालय अनूपपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसलेट आयुष सोनी, संस्थापक संस्कार विधि महाविद्यालय नवोद चपरा, प्राचार्य संस्कार विधि महाविद्यालय डां. संजीव पाण्डेय, अन्य प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहें।
शिविर में न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार वर्मा ने विश्व न्याय दिवस के विषय में बताया कि विश्व न्याय दिवस प्रत्येक वर्ष 17 जुलाई को मनाया जाता है, क्योंकि 17 जुलाई 1998 में रोम सुविधि अपनाने की वर्षगांठ है। इस संधि की सहायता से ही अंतर्राष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय (आईसीसी) की स्थापना हुई थी। आईसीसी विश्व का पहला स्थायी अंतर्राष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय है, जो नरसंहार, मानवता के विरूद्ध अपराध, युद्ध अपराध और आक्रामकता जैसे गंभीर और संगीन अपराधों के आरोपित लोगों की जांच और उन पर मुकदमा चलाती है। जो कि अंतिम उपाय का न्यायालय है।
कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल ने बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय अपराधों के विरूद्ध वैश्विक स्तर पर न्याय सुनिश्चित करना, युद्ध पीड़ि़तो, विस्थापितों और अत्याचार सहने वालों को न्याय दिलाना, मानवाधिकारों की रक्षा और विधिक संस्थानों की भूमिका को सुदृढ़ करना तथा दोषियों की जवाबदेही तय कर शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना है।