*प्रगतिशील सहायक प्राध्यापक कल्याण संघ भोपाल द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री जी का इंदौर में स्वागत सम्मान किया गया।
अनूपपुर । प्रगतिशील सहायक प्राध्यापक कल्याण संघ भोपाल द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री माननीय इंदर सिंह परमार जी का इंदौर में स्वागत सम्मान किया गया। 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PMCOE) एवं 13 स्वशासी महाविद्यालयों में साक्षात्कार के आधार पर डिप्लॉयमेंट करने हेतु माननीय मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित भी किया गया। म प्र शासन की एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PMCOE) जिससे प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिले। साथ ही जिसे 2047 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा आत्म निर्भर भारत के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से भी लागू किया गया है। माननीय मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप अपने महाविद्यालय में मन लगाकर काम करते रहे हम जल्द ही आपके पदांकन का आदेश जारी कर वाले है। इस कार्यक्रम में इंदौर संभाग से संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहें।