शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में दो नए रोजगारोन्मुखी डिग्री कोर्स प्रारंभ
अनूपपुर । "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस" शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, में नए सत्र 2025-26 से Apprenticeship Embedded Degree Program (AEDP) के अंतर्गत दो नए रोजगार उन्मुख डिग्री कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं। इन कोर्सों का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिग्री के साथ-साथ व्यावसायिक अनुभव प्रदान करना है।
संचालित होने वाले नए कोर्स हैं:
• BA in Tourism and Hospitality Operations
• B.Sc. in Healthcare Management
इन कोर्सों की प्रमुख विशेषता यह है कि विद्यार्थियों को डिग्री अध्ययन के दौरान इंडस्ट्री आधारित प्रशिक्षण (On-the-Job Training) का अवसर मिलेगा, जिसके अंतर्गत उन्हें स्टाइपेंड (वेतन) भी दिया जाएगा। इससे छात्र पढ़ाई के साथ कमाई भी कर सकेंगे और डिग्री पूर्ण होते ही उनके पास कार्यानुभव भी होगा।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने बताया कि ये कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप डिज़ाइन किए गए हैं और क्षेत्रीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेंगे। इन कोर्सों में प्रवेश लेने से छात्र ना केवल उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे बल्कि प्रशिक्षण के दौरान कार्यानुभव भी हासिल करेंगे।यह पहल युवाओं को शिक्षा के साथ व्यावसायिक दुनिया से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
AEDP के नोडल अधिकारी डॉ. प्रीती सागर मलैया के द्वारा डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने से विद्यार्थियों को डिग्री स्किल के साथ इंडस्ट्री अनुभव प्राप्त होगा। साथ ही हॉस्पिटेलिटी, ट्रैवल, हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में करियर की संभावनाएं बढ़ेगी एवं विद्यार्थी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे ।
सत्र 2025-26 से प्रवेश प्रारंभ इच्छुक विद्यार्थी ई-प्रवेश पोर्टल पर आवेदन या महाविद्यालय में संपर्क कर सकते ।