**तुलसी कॉलेज में प्रवेश उत्सव के अंर्तगत दीक्षा रम्भ कार्यक्रम सम्पन्न narmadanewstimes. in


 **तुलसी कॉलेज में प्रवेश उत्सव के अंर्तगत दीक्षा रम्भ कार्यक्रम सम्पन्न* 

   अनूपपुर ।  जिले के अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जुलाई से  3 जुलाई 2025 तक तीन दिवसीय दीक्षा रंभ कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना द्वारा दीप  प्रज्ज्वलित करके की गई ।प्राचार्य द्वारा नव प्रवेशित छात्र -छात्राओं को कॉलेज के नियमों सुविधाओं और विभिन्न शैक्षणिक अवसरों की बारे में जानकारी दी गई। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे. के. संत द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा गया, कि यह स्थान सिर्फ शिक्षा प्राप्त करने का नहीं बल्कि , आपके व्यक्तित्व विकास नैतिक मूल्यों और भविष्य निर्माण का भी केंद्र भी है। डॉ. राधा सिंह द्वारा कहा गया , कि कभी भी किसी कठिनाई से घबराएं नहीं यहां के शिक्षक और सीनियर विद्यार्थियों से अपनी बात साझा करें आप सभी को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए , नियमों का पालन करना चाहिए और एक अच्छा विद्यार्थी बनने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।  डॉ.  सुधा साहू द्वारा नव - प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए पीपीटी के माध्यम से जंतु विज्ञान एवं  NEP से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई जो अत्यंत लाभकारी रही। श्रीमती प्रीति वैश्य  के द्वारा भी पीपीटी के माध्यम से NEP एवं अर्थशास्त्र विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई । जिससे अधिकांश छात्र/छात्राएं लाभान्वित हुए। डॉ. नीरज श्रीवास्तव के द्वारा कॉलेज चलो अभियान से संबंधित कविता के माध्यम से उच्च शिक्षा की समस्त योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।  विनोद कुमार कोल के द्वारा बच्चों को मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना से संबंधित चर्चा की गई । अंत में भोपाल से आए हुए शर्मा जी के द्वारा AEDP कोर्स के संबंध में  विस्तृत जानकारी दी गई  । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण डॉ.  देवेंद्र सिंह बागरी , अजय राज सिंह राठौड़ , डॉ. ज्ञान प्रकाश पांडे ,  शहबाज खान , डॉ. आकांक्षा राठौर , सुश्री पूनम  धांडे,  डॉ. अमित भूषण , डॉ. हीरा सिंह गोंड, डॉ.  तरन्नुम सरवत, संजीव द्विवेदी , डॉ. सूरज पारवानी , कृष्ण चंद्र सोनी आदि। महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव सफलतापूर्वक आयोजित किया गया और नए प्रवेशित छात्र-छात्राओं को कॉलेज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कॉलेज प्रशासन छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है । कार्यक्रम का संचालन डॉ.  राधा सिंह द्वारा किया गया और अंत में कार्यक्रम के संयोजक  डॉ.  जे. के. संत के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget