नगर पालिका उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर अपने जन्म दिवस पर वट वृक्ष रोपण का लिया संकल्प
अनूपपुर । 11 जुलाई 2025 की शाम नगर पालिका
परिषद जैतहरी के कर्मठ व जनप्रिय उपाध्यक्ष एवं भाजपा के युवा जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर अपने जन्मदिवस को एक सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश के रूप में मनाते हुए एक सराहनीय पहल की। उन्होंने अनूपपुर की पुरानी बस्ती स्थित रजहा तालाब के पास दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और अपने जीवन के इस विशेष दिन को भगवान के चरणों में समर्पित किया।
इस पावन अवसर पर उपाध्यक्ष राठौर ने अपनी पूज्य माता श्रीमति दर्शनीय बाई के नाम एक वट वृक्ष धार्मिक स्थल में रोपित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि माता-पिता जीवन का आधार होते हैं, और उनके नाम से वृक्षारोपण करना एक छोटा-सा प्रयास है प्रकृति, संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण की दिशा में। उन्होंने वट वृक्ष को न केवल एक पौधा, बल्कि जीवन, आस्था और लंबी आयु का प्रतीक बताया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, श्रद्धालु एवं श्री हनुमंत जन सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। समिति ने न केवल वट वृक्ष की देखरेख का दायित्व संभालने का वचन दिया, बल्कि उपाध्यक्ष राठौर को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और जनसेवा में निरंतर सफलता की मंगल कामना की।
राठौर की यह पहल पर्यावरण संरक्षण, मातृ सम्मान और धार्मिक आस्था का एक प्रेरणादाई संगम बनकर उभरी है, जिससे समाज के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे अपने खास पलों को समाज और प्रकृति के हित में समर्पित करें।