"उमंग है तो जिंदगी में रंग है" थीम पर प्रदेश के 9,300 स्कूलों में मनाया जाएगा उमंग दिवस
अनूपपुर। “उमंग है तो जिंदगी में रंग है” इस प्रेरक थीम के साथ प्रदेशभर के सभी हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में 12 सितंबर को "उमंग दिवस" का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष दिवस का लाभ प्रदेश के 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मिलने जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सशक्त बनाना है। इसके तहत विद्यार्थियों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित 10 जीवन कौशलों (Life Skills) से परिचित कराया जाएगा। ये जीवन कौशल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने, कठिन परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने और चुनौतियों का सामना मजबूती से करने में सहायक होंगे।
कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को संवाद कौशल, आत्म-जागरूकता, तनाव प्रबंधन, सहानुभूति, रचनात्मक सोच, समस्या समाधान, निर्णय क्षमता, भावनाओं का प्रबंधन, संबंधों को बेहतर बनाने और आलोचनात्मक सोच जैसे गुण सिखाएं जाएंगे। ये कौशल आने वाले समय में बच्चों को न केवल एक सफल छात्र बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेंगे।
"उमंग दिवस" का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के सहयोग से किया जा रहा है। यह पहल शिक्षा की पारंपरिक परिभाषा से आगे बढ़कर विद्यार्थियों को जीवन जीने की कला सिखाने पर केंद्रित है।

