प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यालय अनूपपुर में विशाल रक्तदान शिविर के साथ सेवा पखवाड़ा का किया शुभारंभ
अनूपपुर । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 17 सितंबर 2025 को अनूपपुर भाजपा कार्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने के साथ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर अनूपपुर भाजपा कार्यालय में जहां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तो वहीं जिले के समस्त मंडलों में स्वच्छता से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल भाजपा कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 17 सितंबर 2025 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वां जन्म दिवस के साथ भाजपा के द्वारा सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2025 गांधी जयंती तक सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए तमाम पहलुओं पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर 2025 को अनूपपुर जिले के समस्त मंडलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जिसमें भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता ने हिस्सा लिया। रक्तदान करने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया । भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही के दिन मध्य प्रदेश की धरती से कई जनकल्याणकारी कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं हम अपने विश्व के लोकप्रिय नेता मोदी जी के मार्गदर्शन में निरंतर समाज को संगठित कर कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय रक्तदान की पूरी टीम मौजूद रही। खबर लिखे जाने तक 50 यूनिट का रक्तदान भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। रक्तदान शिविर में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों तथा सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।
🇮🇳 *बीरेंद्र सिंह* 🇮🇳
✍️ *प्रधान संपादक*
👉 *Narmada News Times*
👉 *दैनिक हिंदुस्तान की गूंज*
👉 *ब्यूरो प्रमुख*
👉 *अनूपपुर ( म. प्र.)*
📞9️⃣4️⃣2️⃣5️⃣8️⃣8️⃣9️⃣9️⃣
0️⃣7️⃣
🙈🙉🙊