इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी अनूपपुर के द्वारा शासकीय आईटीआई में किया गया पौधारोपण
अनूपपुर । कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के पांचवें दिन दिनांक 21/09/2025 को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों द्वारा शासकीय आईटीआई अनूपपुर लगभग बीस पौधे रोपे गए । जिसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी शासकीय आईटीआई अनुपपुर में पदस्थ विजय शर्मा ट्रेनिंग ऑफिसर द्वारा ली गई। विजय शर्मा के द्वारा आईटीआई में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से एक- एक पौधे इस संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम में आम, सतपर्णीं, गुलमोहर आदि के पौधे रोपे गए हैं।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी के साथ राजकिशोर तिवारी, अशोक शर्मा, रामप्रकाश द्विवेदी, जीवेन्द्र तिवारी, विजय शर्मा, राजा ताम्रकार,
रवि त्रिपाठी,अशोक मिश्रा , एवं आईटीआई के विद्यार्थी विद्यार्थी उपस्थित रहे।