शासकीय तुलसी महाविद्यालय में स्वरोजगारों मुखी ब्यूटीशियन कोर्स का सफल समापन
अनूपपुर, 26 सितम्बर 2025
जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 21 सितम्बर से प्रारंभ हुआ स्वरोजगारों मुखी ब्यूटीशियन कोर्स आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कोर्स स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत 30 दिवस एवं 60 घंटे की अवधि के लिए संचालित किया गया।
इस प्रशिक्षण में छात्राओं ने प्रशिक्षक श्रीमती रजनी श्रीवास्तव से थ्रेडिंग, वैक्स, ब्लीच, मेनीक्योर, पेडिक्योर, फेशियल, नेल आर्ट, मेकअप, आई मेकअप, हेयरकट एवं हेयर स्टाइल जैसी तकनीकी विधियों का ज्ञान प्राप्त किया।
समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए और अपने उद्बोधन में कहा – “इस प्रकार का प्रशिक्षण छात्राओं को आत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर करेगा और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा।”
कार्यक्रम के संयोजक एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. विनोद कुमार कोल ने भी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे कोर्स विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता प्रदान कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों के लिए सक्षम बनाते हैं।
इस अवसर पर डॉ. ज्ञान प्रकाश पांडेय, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, प्रो. शहबाज ख़ान, डॉ. आकांक्षा राठौर, प्रो. प्रीति वैश्य, प्रो.पूनम धांडे,डॉ. सूरज पारवानी, डॉ. संजीव द्विवेदी, डॉ. बृजेंद्र सिंह, डॉ. दीपक गुप्ता ,डॉ. राकेश सिंह तथा राजन श्रीवास्तव का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।
अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. तरन्नुम सरवत द्वारा किया गया।