पर्यावरण संरक्षण का सबसे सरल उपाएं है वृक्षारोपण : प्रो. अनिल सक्सेना narmadanewstimes. in

 पर्यावरण संरक्षण का सबसे सरल उपाएं है वृक्षारोपण : प्रो. अनिल सक्सेना


अनूपपुर, 25 सितम्बर

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विभाग के सहयोग से 25 सितम्बर 2025 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना ने विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण का सबसे सरल और प्रभावी उपाएं वृक्षारोपण है। वृक्ष ही धरती के वास्तविक रक्षक हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर को हराभरा बनाएं रखना केवल एक संस्थागत दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।

इस अवसर पर डॉ. नीरज श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रो. पूनम धांडे, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, प्रो. शाहबाज खान, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. सूरज पारवानी सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की गरिमामई उपस्थिति रहीं।


वन विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पौधों की महत्ता एवं संरक्षण के उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget