पर्यावरण संरक्षण हमारी साझा जिम्मेदारी: प्रो. अनिल कुमार सक्सेना
अनूपपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत 18 सितम्बर 2025 को महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने विविध प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी साझा जिम्मेदारी है। प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण कर आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित और स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि इसका विधिवत सरंक्षण भी आवश्यक है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना अनूपपुर के जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, प्रो. विनोद कुमार कोल, प्रो. शाहबाज खान, महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पूनम धांडे, डॉ. रमा नायडू, सहित महाविद्यालय के शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टॉफ तथा वालंटियर्स एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।