सेवा ही सर्वोच्च्य धर्म है : प्रो. अनिल कुमार सक्सेना narmadanewstimes. in

 सेवा ही सर्वोच्च्य धर्म है : प्रो. अनिल कुमार सक्सेना


अनूपपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में 17 सितम्बर 2025 को सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य स्थानीय जनसमुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। स्वच्छ भारत-स्वच्छ अनूपपुर विजन के तहत विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम लोगों को स्वच्छता को आदत के रूप में विकसित करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर प्रो. सक्सेना ने कहा कि सेवा ही सर्वोच्च्य धर्म है और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए सेवा की भावना को आत्मसात करना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, प्रो. विनोद कुमार कोल, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. सूरज पारवानी, श्रीमती ज्योति रौतेल, अंजलि कहार, श्री संतोष सिंह, डॉ.रामायण वर्मा एवं डॉ. इंद्र नारायण काछी उपस्थित रहे। रैली में रासेयो के वालंटियर्स तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी कर समाज में सेवा और सहयोग का संदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget