महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर युवा देश को दे सकते हैं नई दिशा : डॉ. नीरजnarmadanewstimes. in

 महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर युवा देश को दे सकते हैं नई दिशा : डॉ. नीरज



 अनूपपुर । प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन सत्य, अहिंसा और सेवा की मिसाल है। यदि आज का युवा वर्ग गांधीजी के इन आदर्शों को आत्मसात कर ले, तो वह समाज और राष्ट्र को नई दिशा दे सकता है। स्वच्छता केवल शारीरिक पर्यावरण तक सीमित नहीं, बल्कि यह मन, आचरण और विचारों की स्वच्छता का भी प्रतीक है। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य भी यही है कि युवा केवल पढ़ाई तक सीमित न रहकर समाज की सेवा में भी सक्रिय योगदान दें।

इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी का सपना स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत का था। आज ‘स्वच्छ भारत अभियान’ उसी सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। एनएसएस के वालंटियर इस अभियान के वास्तविक वाहक हैं। जब युवा वर्ग गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में उतार लेगा, तभी भारत के विकास की गाड़ी गति पकड़ सकेगी। प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वे सेवा-भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर एवं उद्यानों की साफ-सफाई की गई। साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छता और गांधीवादी जीवन मूल्यों पर शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में वरिष्ठ वालंटियर सतीश, अजय, लोचन सहित अन्य एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget