सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरु के पावन सानिध्य में मां नर्मदा संवाद एक साधना,एक जागरण विषय"नदी को जानों" पर एक दिवसीय संत व्याख्यान उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया
अमरकंटक । सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरु के पावन सानिध्य में मां नर्मदा संवाद एक साधना एक जागरण विषय "नदी को जनों" का आज दिनांक 28/10/2025 कों प्रातः 10 बजे स्थान योग विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्विद्यालय, अमरकंटक में आयोजित एक दिवसीय संत व्याख्यान उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादा गुरू भगवान ने अपने वक्तव्य में नदी कों जानो विषय कों बताते हुये मां के आंचल में पालन पोषण कों बताते हुये मां की सेवा करने की बात कही मां नर्मदाचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा की भी भविष्य वाणी की। साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी जी भी उपस्थित थे।
इस शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष एवं शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अनेक विभागों से विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
संत श्री दादा गुरू भगवान का स्वागत विश्विद्यालय के मा. कुलपति प्रो.व्योमकेश त्रिपाठी, प्रो खेम सिंह डेहरिया, प्रो. विकास सिंह, डॉ अशोक भास्कर के द्वारा किया गया।
मंच संचालक डॉ. कुंज बिहारी सुलखिया द्वारा किया गया।

