भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय “भारत को जानो” प्रतियोगिता 02 नवंबर को शहडोल में
शहडोल। भारत विकास परिषद -संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के पंच सूत्रों पर कार्यरत एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय सामाजिक संगठन -द्वारा संचालित संस्कार परियोजना अंतर्गत राष्ट्रीय स्तरीय “भारत को जानो” प्रतियोगिता का प्रांत स्तरीय आयोजन स्वामी विवेकानंद शाखा शहडोल द्वारा आगामी 02 नवंबर 2025, दिन रविवार को किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्वाह्न 11:00 बजे विधि महाविद्यालय, शहडोल में होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र सिंह परमार (भा.प्र.से.), सेवानिवृत्त सचिव, मध्य प्रदेश शासन, खनिज साधन विभाग सम्मिलित होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंघाई राहुल जैन, सदस्य, राष्ट्रीय संस्थान (भा.वि.पि.) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी, प्रांताध्यक्ष, भारत विकास परिषद, विंध्य प्रांत करेंगे। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक अनिल कुमार डागा, क्षेत्रीय संयोजक संस्कार, मध्य प्रदेश रहेंगे।
इस प्रांतीय प्रतियोगिता में विंध्य प्रांत के 12 जिलों-अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली-
से चयनित टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारत के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जिससे उनमें देशप्रेम और राष्ट्रीयता की भावना और प्रबल हो सके।
प्रांत स्तर पर विजेता टीम आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में विंध्य प्रांत का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थिति हेतु परिषद ने सदस्यों से सादर आग्रह की है।

