*सुर्य मंदिर देवी तालाब में विकास कार्य के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी को ज्ञापन
।*
बिजुरी। आज सुर्य मंदिर देवी तालाब पर विकास कार्य को लेकर सुर्य सेवा समिति बिजुरी के अध्यक्ष विक्रम सिंह अपने साथियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी के नाम सात बिन्दूओं पर आधारित मांग पत्र बिजुरी नगर पालिका के वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक लखनलाल पनिका को सौंपा ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुर्य मंदिर देवी तालाब पर मंदिर के अदंर बाहर ग्रेनाइट पत्थर लगवाने एवं सीढी रिपेयरिंग पुजा सामाग्री /प्रसाद रखने के लिये कक्ष और सुर्य मंदिर परिसर में यज्ञशाला निर्माण । देवी तालाब के उत्तर साईड में श्रद्धालुओं के सेड निर्माण एवं तालाब के तीनों साईड महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम निर्माण, के साथ तालाब के पश्चिम साइड रिटर्निंग वाल के ऊंचाई को बढाते हुये रास्ते को सुगम बनाये जावे की मांग सुर्य सेवा समिति बिजुरी ने किया है । ज्ञापन देने में समिति के सचिव राम विनय कुमार ,कोषाध्यक्ष डीडी गिरि, पंकज पाण्डेय , मृगेंद्र सिंह,तीरथ प्रसाद मिश्रा , बालेन्द्र सिंह, समेश यादव, तेजभान सिंह , राहुल कुमार आदि शामिल रहे ।


