संकल्प से समाधान तथा अटल ई- सेवा केंद्र का जिंप सी ईओ ने किया निरीक्षणnarmadanewstimes. in

 संकल्प से समाधान तथा अटल ई- सेवा केंद्र का जिंप सी ईओ ने किया निरीक्षण


 

वाॅस इन व्हील मॉक ड्रिल का किया अवलोकन 

धनगंवा पूर्वी व लपटा कलस्टर बैठक में शामिल हो कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश 

अनूपपुर । 16 जनवरी 2026 जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत धनगंवा पूर्वी तथा लपटा कलस्टर की बैठक में शामिल हुई। 

उन्होंने कलस्टर स्तरीय बैठक में संकल्प से समाधान, अटल ई- सेवा केंद्र, आधार ई केवाइसी, वास इन व्हीकल कार्यों का निरीक्षण किया तथा मनरेगा अंतर्गत जल गंगा संवर्धन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, ग्राम पंचायत के अभिलेख व निर्माण पंजी संधारण, पांचवा एवं 15वां वित्त के कार्यों की समीक्षा की। 

बैठक में जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  के के रैकवार, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी  रावेन्द्र पटेल, डा उमेश द्विवेदी सहित सहायक यंत्री, सहायक कार्यक्रम अधिकारी,उप यंत्री, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पंचायत समन्वय अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत संचालित खेत तालाब कार्य की समीक्षा करते हुए श्रमिक नियोजन को बढ़ाया जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के लेबर बजट के अनुसार लक्ष्य की समय पर पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों को मेहनत करने की आवश्यकता है। 

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों के कार्यों की मॉनिटरिंग तथा समय पर कार्य पूर्णता के लिए सतत भ्रमण के निर्देश दिए। 

नल जल योजना के बेहतर संचालन के लिए बकाया विद्युत बिलों को समय पर जमा करने, निर्माण कार्यों में दो प्रतिशत टीडीएस कटौती, जीपीडीपी कार्य योजना अनुसार कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कलस्टर के प्रगति से ही जनपद की प्रगति परिलक्षित होती है। 

शासकीय उमावि धनगंवा पूर्वी का जिपं सीईओ ने किया निरीक्षण

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनगंवा पूर्वी, प्राथमिक विद्यालय तथा हाई स्कूल के पुराने भवन का निरीक्षण किया। 

इस मौक़े पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर जनपद जैतहरी के सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

उन्होंने भवनों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा परिसर के विकास कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। 

वाॅस इन व्हील मॉक ड्रिल का सीईओ ने लिया जायजा

जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत धनगंवा पूर्वी तथा लपटा में स्वच्छता साथी के द्वारा वाॅस इन व्हील के तहत की जाने वाली गतिविधियों के मॉक ड्रिल का जायजा लिया तथा स्वच्छता साथी के सामुदायिक व व्यक्तिगत स्वच्छता परिसर में निर्धारित शुल्क देकर उपयोगिता के संबंध में ग्राम पंचायत को आवश्यक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget