खाद्य विभाग ने होटल,ढाबा में जांच के दौरान 5 सिलेंडर किए जप्त, प्रकरण पंजीबद्ध narmadanewstimes.in

 खाद्य विभाग ने होटल,ढाबा में जांच के दौरान 5 सिलेंडर किए जप्त, प्रकरण पंजीबद्ध 




अनूपपुर /12 अक्टूबर 2023  कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में खाद्य विभाग के अधिकारियों, एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अनूपपुर नगर के होटल, ढावां एवं पेट्रोल पम्प पर आकस्मिक जांच की गई जांच  कार्यवाही के दौरान घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग पाये जाने पर जायका दम बिरयानी होटल से 01 गैस सिलेण्डर, बनारसी होटल से 01 गैस सिलेंडर, काका टी स्टॉल से 01 गैस सिलेण्डर, जहूर बिरयानी सेन्टर से 01 गैस सिलेण्डर, दावत बिरियानी सेन्टर से 01 गैस सिलेण्डर जप्त किए गये और द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 की उल्लंघन पाये जाने का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget